12 C
Agra
Homeखेलसिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत, एशेज पर 4-1 से कब्जा

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत, एशेज पर 4-1 से कब्जा

एशेज 2025: ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम, इंग्लैंड को 4-1 से मिली शिकस्त

सिडनी में खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात देकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 160 रन के लक्ष्य को कंगारुओं ने पांचवें दिन 31.2 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की थी। पर्थ और ब्रिस्बेन (गाबा) में खेले गए पहले दो टेस्ट उसने आठ-आठ विकेट से जीते। इसके बाद एडिलेड टेस्ट में 82 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए चार विकेट से जीत हासिल की, लेकिन सिडनी टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच और मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

मैच का पूरा हाल

इंग्लैंड की पहली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 384 रन बनाए। जो रूट ने शानदार 160 रन की पारी खेली। उनके अलावा हैरी ब्रूक (84 रन) और जेमी स्मिथ (46 रन) ने अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसेर ने चार विकेट झटके, जबकि स्टार्क और बोलैंड को दो-दो सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी में पूरी तरह दबदबा बनाया और 567 रन ठोक दिए। ट्रेविस हेड ने 163 रन की आक्रामक पारी खेली, वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 138 रन बनाए। वेबस्टर (71) और लाबुशेन (48) ने भी उपयोगी योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने तीन-तीन विकेट लिए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 342 रन बनाए। जैकब बेथेल ने 154 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और वेबस्टर ने तीन-तीन विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने संयम के साथ बल्लेबाजी की और मुकाबला जीत लिया। जेक वेदराल्ड (34), लाबुशेन (37) और ट्रेविस हेड (29) ने अच्छी शुरुआत दी। एलेक्स कैरी (16*) और कैमरन ग्रीन (22*) नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने तीन विकेट लिए।

उस्मान ख्वाजा का आखिरी टेस्ट

यह टेस्ट उस्मान ख्वाजा के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मुकाबला साबित हुआ। मैच से पहले ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। पूरी सीरीज में उनका प्रदर्शन औसत रहा, जिस वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। ख्वाजा सीरीज की शुरुआत से ही विवादों में रहे। पर्थ टेस्ट से पहले उनके गोल्फ खेलने की तस्वीरें सामने आईं, जिसके बाद उनकी फिटनेस और प्रतिबद्धता पर सवाल उठे। बाद में उन्हें ओपनिंग से हटाकर मध्यक्रम में भेजा गया। हालांकि तीसरे टेस्ट में उन्होंने 82 और 40 रन की पारियां खेलकर वापसी की कोशिश की, लेकिन बाद के मैचों में वह प्रभाव नहीं छोड़ सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments