सूरज बेअसर, गलन ने बढ़ाई ठंड की चुभन
शहर में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। आसमान में सूरज की मौजूदगी नाम मात्र की है और गलन ने आम लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बुधवार को सूरज कुछ देर के लिए नजर तो आया, लेकिन बादलों और ठंडी हवाओं के कारण कोई खास गर्माहट महसूस नहीं हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से करीब छह डिग्री कम दर्ज किया गया, जिससे शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रही।
बीते एक सप्ताह से घना कोहरा, शीत लहर और धूप की कमी ने ठंड को और तीखा बना दिया है। बुधवार को जैसे ही कोहरा कुछ हटा, लोग धूप की उम्मीद में छतों और आंगनों में निकल आए, लेकिन ठंडी हवाओं ने उन्हें टोपी, मफलर और दस्तानों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दिन की तुलना में हल्का कम था, जबकि न्यूनतम तापमान बढ़कर 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। गुरुवार सुबह भी घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है।

कोहरे की मार, ट्रेनें घंटों लेट
घने कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ नजर आया। आगरा कैंट स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को कड़ाके की ठंड में लंबा इंतजार करना पड़ा। बुधवार को करीब 11 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचीं। उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सबसे ज्यादा लगभग पांच घंटे की देरी से आई। इसके अलावा दक्षिण सुपरफास्ट, गोंडवाना, राजधानी, एपी एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें दो से चार घंटे तक लेट रहीं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन आने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।


