BPL होस्टिंग विवाद: रिद्धिमा पाठक बोलीं– देश पहले, असाइनमेंट बाद में

भारत और बांग्लादेश के बीच खेल जगत में चल रहा तनाव एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है। ताजा विवाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) से जुड़ा है, जहां भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक (Riddhima Pathak) को लेकर अलग-अलग दावे सामने आए। बांग्लादेशी मीडिया के कुछ हिस्सों में कहा गया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने उन्हें बीपीएल के होस्टिंग पैनल से बाहर कर दिया है। हालांकि, इन खबरों पर खुद रिद्धिमा ने विराम लगाते हुए साफ कहा कि यह फैसला उनका निजी था और उन्होंने स्वेच्छा से लीग से दूरी बनाई।
रिद्धिमा पाठक: खेल पत्रकारिता की पहचान
रिद्धिमा पाठक भारतीय खेल प्रसारण की जानी-मानी शख्सियत हैं। क्रिकेट कवरेज में उनकी निष्पक्षता, पेशेवर अंदाज और संतुलित टिप्पणी के लिए उन्हें पहचान मिली है। भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय लीग्स में भी वह बतौर एंकर और प्रेजेंटर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। यही वजह है कि बीपीएल से जुड़ा यह मामला केवल एक लीग तक सीमित न रहकर भारत-बांग्लादेश के खेल और कूटनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जाने लगा।
विवाद की जड़: मुस्तफिजुर रहमान मामला
पूरा घटनाक्रम 3 जनवरी को शुरू हुआ, जब बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज करने का निर्देश दिया। इसके बाद बांग्लादेश की ओर से सख्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। जवाबी कदम के तौर पर देश में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के प्रसारण पर रोक लगाने और टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराने की मांग रखी गई।
“मुझे हटाया नहीं गया”—रिद्धिमा की सफाई
बीसीबी और बीसीसीआई के बीच बढ़ते तनाव के बीच जब यह खबर उड़ी कि रिद्धिमा पाठक को बीपीएल से बाहर कर दिया गया है, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर सामने आकर स्थिति स्पष्ट की। रिद्धिमा ने कहा कि उनके बारे में फैलाया जा रहा नैरेटिव गलत है और बीपीएल छोड़ने का निर्णय उन्होंने खुद लिया था।
“देश पहले, असाइनमेंट बाद में”
अपने बयान में रिद्धिमा ने बेहद साफ शब्दों में कहा कि उनके लिए देश सर्वोपरि है। उन्होंने लिखा कि क्रिकेट उनके लिए किसी एक असाइनमेंट से कहीं बड़ा है और वह हमेशा ईमानदारी, सम्मान और खेल भावना के साथ इस खेल से जुड़ी रहेंगी।
“क्रिकेट सच का हकदार है”
अपने संदेश के अंत में रिद्धिमा ने समर्थन करने वालों का आभार जताया और कहा कि वह सच्चाई और स्पष्टता के साथ खड़ी रहेंगी। उनके इस रुख को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली और कई प्रशंसकों व पत्रकारों ने उनके फैसले का समर्थन किया।
आईसीसी का सख्त रुख
इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) (International Cricket Council) ने भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को स्पष्ट संदेश दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में ही खेले जाएंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो बांग्लादेश को अंक गंवाने पड़ सकते हैं। इससे श्रीलंका में मैच शिफ्ट कराने की बीसीबी की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है।


