जेपी ग्रुप टाउनशिप के लिए अधिग्रहित भूमि का 64.7% अतिरिक्त मुआवजा जल्द मिलेगा किसानों को

आगरा जनपद के एत्मादपुर और खंदौली क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जेपी ग्रुप की प्रस्तावित टाउनशिप के लिए अधिग्रहित भूमि पर वर्षों से लंबित 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा अब शीघ्र किसानों को मिलने जा रहा है। यह सफलता स्थानीय विधायक के निरंतर प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है।
वर्ष 2009 में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा एत्मादपुर तहसील के छलेसर, गढ़ी रामी, बंगारा, नगला नत्थू, नगला गोला, चौगान, नगला तल्फी, बिहारीपुर, कुबेरपुर सहित खंदौली क्षेत्र के करीब 6 हजार किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था। इस अधिग्रहण में 491 हेक्टेयर टाउनशिप, 25-25 हेक्टेयर इंटरचेंज, टोल प्लाजा व फेसिलिटी सेंटर तथा 312 हेक्टेयर भूमि यमुना एक्सप्रेसवे के लिए ली गई थी। अधिग्रहण के समय जेपी ग्रुप की ओर से किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यह राशि अब तक नहीं मिल सकी। इसी मांग को लेकर किसान लंबे समय से धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करते रहे।
मंगलवार को एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह किसानों के प्रतिनिधियों के साथ नोएडा पहुंचे और प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह से मुलाकात कर समस्या को गंभीरता से रखा। बैठक के बाद विधायक ने जानकारी दी कि जनवरी के अंत तक अतिरिक्त मुआवजे का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन किसानों के मामलों पर भी चर्चा की गई, जिन्होंने अब तक कोई मुआवजा प्राप्त नहीं किया है। प्राधिकरण ने ऐसे मामलों का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया है। किसानों को उम्मीद है कि वर्षों से चली आ रही उनकी यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।


