आगरा के एनएच-19 पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अबुल उलाह दरगाह कट के सामने तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई राघवेंद्र (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कंटेनर बाइक को करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया। यह दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों की चीख निकल गई। किसी तरह कंटेनर को रुकवाया गया और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मजदूरी की तलाश में निकले थे दोनों भाई
बरहन थाना क्षेत्र के जामपुर गांव निवासी पुष्पेंद्र कुमार और राघवेंद्र मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। मंगलवार सुबह दोनों काम की तलाश में बाइक से निकले थे, लेकिन ठंड और काम न मिलने के कारण दोपहर करीब 3:20 बजे घर लौट रहे थे।
अवैध बस स्टैंड बना हादसे की वजह
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि भगवान टॉकीज फ्लाईओवर से नीचे उतरते ही सड़क किनारे रोडवेज और प्राइवेट बसें खड़ी थीं, जिससे रास्ता संकरा हो गया था। कंटेनर चालक आगे चल रही बाइक को बचाते हुए मोड़ने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। टक्कर में राघवेंद्र कंटेनर के पहियों के नीचे आ गए, जबकि बाइक चला रहे पुष्पेंद्र उछलकर दूर जा गिरे और सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गए।
अस्पताल में एक की मौत, दूसरे का इलाज जारी
दोनों घायलों को तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुष्पेंद्र का इलाज अभी जारी है। पुलिस ने कंटेनर को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हाईवे पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद अबुल उलाह दरगाह कट से खंदारी तक हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त बाइक और कंटेनर को हटवाया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।


