9.9 C
Agra
Homeआगरादुष्कर्म आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने पर हुआ...

दुष्कर्म आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने पर हुआ गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़िता की मां ने गांव निजामपुर निवासी सहरोज़ खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि आरोपी ने किशोरी की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी और इसी दबाव में कई बार दुष्कर्म किया। घटना मई 2025 की बताई जा रही है। मानसिक दबाव के चलते पीड़िता की हालत बिगड़ती चली गई और उसने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिशें भी कीं। लोकलाज के कारण परिजन पहले चुप रहे, लेकिन जब अत्याचार सहन से बाहर हो गया तो पूरी बात सामने आई।

घेराबंदी के दौरान हुई फायरिंग
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी। सोमवार देर शाम सूचना मिली कि आरोपी एटा–शिकोहाबाद मार्ग से विलासपुर मोड़ होते हुए प्राणपुर की ओर छिपने की कोशिश कर रहा है। कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। तलाशी में आरोपी के पास से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मुठभेड़ की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments