नशे में धुत पति ने लोहे के हत्थे से किया जानलेवा हमला

आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां गांव नयाबास में एक महिला की हत्या का खुलासा हुआ है, जिसमें आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकला। पुलिस जांच में सामने आया कि घरेलू कहासुनी के बाद नशे में धुत पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला किया। मृतका की पहचान संजू देवी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी खमान सिंह लंबे समय से शराब का आदी था। वारदात वाली रात भी वह नशे में था और विवाद के दौरान उसने लोहे के इंजन स्टार्ट करने वाले भारी हत्थे से पत्नी के सिर पर कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए गांव में यह अफवाह फैला दी कि रात में बदमाशों ने लूटपाट के दौरान महिला की हत्या कर दी। हालांकि, उसके बयानों में लगातार विरोधाभास नजर आया। संदेह बढ़ने पर मृतका के बड़े बेटे ऋतिक—जो जयपुर में रहता है—को सूचना दी गई। बेटे के कहने पर जब ग्रामीण तड़के घर पहुंचे तो संजू देवी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी मिली और पास में वारदात में इस्तेमाल किया गया खून सना हत्था भी बरामद हुआ। सूचना मिलते ही थाना अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पति की भूमिका की पुष्टि की। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से मिले सबूत और आरोपी के बयान एक-दूसरे से मेल नहीं खा रहे थे।
बताया गया है कि दंपति के चार बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा बाहर रहता है, जबकि एक बेटी अछनेरा में रिश्तेदारों के पास थी। घटना के समय दो बच्चे घर पर मौजूद थे। परिवार गांव से कुछ दूरी पर खेत में बनी झोपड़ी में रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है। सहायक पुलिस आयुक्त शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में पति को आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


