उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पैसों के लालच में एक मां ने अपनी ही बड़ी बेटी की हत्या की साजिश रच डाली। इस वारदात में मां का साथ उसकी छोटी बेटी के ससुर ने दिया। पुलिस ने 9 दिन की कड़ी जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बाजार घुमाने के बहाने रची गई मौत की साजिश
मामला सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र का है। मृतका शबनूर कुछ दिन पहले अपनी मां के घर आई थी। उसे अंदाजा भी नहीं था कि जिन पर वह सबसे ज्यादा भरोसा करती है, वही उसकी जान लेने की तैयारी कर चुके हैं। मां और छोटी बेटी का ससुर रईस शबनूर को घुमाने के बहाने बाजार ले गए। वहां उसे चाउमीन खिलाई गई, जिसमें भांग मिलाई गई थी। नशे की हालत में शबनूर को चाय भी पिलाई गई और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
शव के साथ छोड़ा गया झूठा सुराग
हत्या के बाद आरोपियों ने शबनूर के शव को उसके ससुराल के गांव के पास फेंक दिया और पास में उसका पता लिख दिया, ताकि मामला दहेज हत्या का लगे। इसके बाद मां ने खुद पुलिस में शिकायत देकर शबनूर के ससुराल वालों को दहेज हत्या के केस में फंसाने की कोशिश की, ताकि उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूले जा सकें।
पुलिस जांच में खुला राज
मामले की जांच जब तेज हुई तो पुलिस को कई कड़ियां संदिग्ध लगीं। जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर सीओ सहावर को जांच सौंपी गई। सख्ती से पूछताछ और सबूतों के आधार पर सच्चाई सामने आ गई कि हत्या की साजिश खुद मां ने रची थी।
9 दिन बाद आरोपी सलाखों के पीछे
26 दिसंबर को शबनूर का शव बरामद हुआ था। लगातार 9 दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने मां और रईस को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।


