के हाथीघाट क्षेत्र निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी बालमुकुंद दुबे की रविवार तड़के हत्या कर दी गई। आरोप है कि उनके फिरोजाबाद निवासी साझेदार ने अपने बेटों और भाई के साथ मिलकर उन्हें बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

ट्रक अनलोडिंग के दौरान हुआ विवाद
मृतक की पत्नी रूपम दुबे के अनुसार, रविवार सुबह करीब चार बजे बालमुकुंद दुबे आगरा से लदे ट्रक को फिरोजाबाद के ककरऊ कोठी स्थित ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर खाली कराने पहुंचे थे। उनके साथ ट्रक चालक सुभाष और मित्र शंकर मौजूद थे। इसी दौरान उनके साझेदार गजेंद्र सिंह अपने बेटों नितिन, अंकुर और भाई पिंटू के साथ मौके पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।
कार्यालय ले जाकर फिर की गई पिटाई
आरोप है कि हमलावरों ने पहले गोदाम पर मारपीट की, इसके बाद बालमुकुंद को जबरन जैन मंदिर के पास स्थित जय मां भवानी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय ले गए, जहां दोबारा पीटा गया। गंभीर रूप से घायल बालमुकुंद को दोस्त शंकर मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अंदरूनी चोटों से मौत की आशंका
थाना उत्तर के इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि शव पर बाहरी चोटों के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। पैरों में सूजन और चोट के निशान हैं। आशंका है कि लाठी-डंडों से पैरों पर लगातार वार किए गए, जिससे अंदरूनी रक्तस्राव हुआ और मौत हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बालमुकुंद दुबे अपने पीछे पत्नी रूपम, दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेनदेन को लेकर बढ़ा तनाव
पुलिस जांच में सामने आया है कि बालमुकुंद और गजेंद्र सिंह पिछले 30 वर्षों से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में साझेदार थे। जय मां भवानी ट्रांसपोर्ट का फिरोजाबाद कार्यालय गजेंद्र संभालता था, जबकि आगरा का काम बालमुकुंद देखते थे। हाल के महीनों में पैसों के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। इसी कारण बालमुकुंद ने आगरा से आने वाला माल दूसरी कंपनी पर उतरवाना शुरू कर दिया था, जिससे नाराज होकर गजेंद्र और उसके परिजनों ने यह वारदात की।
तीन टीमें गठित, जल्द गिरफ्तारी का दावा
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें लगाई गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगवा ली गई है और मामले की गहन विवेचना की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।


