रोहतक जिले में नए साल के जश्न के बाद एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। शहर के चमारिया रोड स्थित एक फौजी फार्म हाउस में तीन युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में जलाई गई अंगीठी से निकली जहरीली गैस के कारण तीनों का दम घुट गया।
मृतक युवक नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान कमल, संतोष और राजकुमार के रूप में हुई है। तीनों को न्यू ईयर पार्टी के दौरान खाना बनाने के लिए फार्म हाउस पर बुलाया गया था। पार्टी खत्म होने के बाद अन्य लोग वहां से चले गए, जबकि ये तीनों युवक वहीं रुक गए। रात में ठंड अधिक होने के कारण उन्होंने कमरे के अंदर अंगीठी जलाई और सो गए। आशंका जताई जा रही है कि बंद कमरे में धुआं भरने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन जब टेंट का सामान हटाने के लिए एक व्यक्ति फार्म हाउस पहुंचा, तब कमरे में तीनों को अचेत अवस्था में पाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही रोहतक सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया। मृतकों की उम्र 22 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। सिटी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण अंगीठी से निकली जहरीली गैस प्रतीत हो रहा है। जानकारी के अनुसार, मृतक कमल का उसी रात जन्मदिन भी था और तीनों ने शराब का सेवन किया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।


