9.9 C
Agra
Homeदुनियामौसम बदला लेकिन मुसीबत बढ़ी, अफगानिस्तान में बाढ़ से सैकड़ों परिवार प्रभावित

मौसम बदला लेकिन मुसीबत बढ़ी, अफगानिस्तान में बाढ़ से सैकड़ों परिवार प्रभावित

अफगानिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ से भारी नुकसान, 17 की जान गई

अफगानिस्तान में लंबे समय से जारी सूखे का दौर मौसम की पहली भारी बारिश और बर्फबारी के साथ खत्म तो हुआ, लेकिन इसके साथ ही अचानक आई बाढ़ ने कई इलाकों में भारी तबाही मचा दी। अलग-अलग प्रांतों से आई खबरों के अनुसार, इन प्राकृतिक आपदाओं में कम से कम 17 लोगों की जान चली गई है, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं।

अफगानिस्तान का राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि खराब मौसम का असर देश के मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में व्यापक रूप से देखने को मिला है। बाढ़ के चलते जनजीवन ठप हो गया और कई क्षेत्रों में आपात स्थिति पैदा हो गई।

पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत के काबकान ज़िले में एक दर्दनाक हादसे में एक घर की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ सईदी के अनुसार मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ हम्माद ने बताया कि बाढ़ से सड़कों, घरों और अन्य बुनियादी ढांचों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई है और करीब 1,800 परिवार इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। इससे पहले से ही कमजोर शहरी और ग्रामीण समुदायों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments