9.1 C
Agra
Homeदेशकर्नाटक के बेल्लारी में बैनर विवाद बना हिंसा की वजह, दो विधायकों...

कर्नाटक के बेल्लारी में बैनर विवाद बना हिंसा की वजह, दो विधायकों के समर्थकों में झड़प, फायरिंग में युवक की मौत

कर्नाटक के बेल्लारी में गुरुवार शाम उस वक्त हालात बिगड़ गए, जब दो विधायकों के समर्थक आपस में भिड़ गए। विवाद की शुरुआत पोस्टर और बैनर लगाने को लेकर हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प, पथराव और फायरिंग तक पहुंच गया। इस घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि इलाके में भारी तनाव फैल गया।

यह झड़प बेल्लारी सिटी से कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और गंगावती से KRPP विधायक जी जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच हुई। जानकारी के मुताबिक, भरत रेड्डी के समर्थक जनार्दन रेड्डी के घर के सामने एक कार्यक्रम से जुड़े बैनर लगा रहे थे, जिस पर जनार्दन रेड्डी के समर्थकों ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

बहस के बाद हालात तेजी से बिगड़े और दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद ईंट-पत्थर और कांच की बोतलें भी फेंकी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान गोलियां भी चलीं। जनार्दन रेड्डी ने आरोप लगाया है कि भरत रेड्डी के गनमैन ने उनके घर के पास फायरिंग की और इसका सबूत बताते हुए एक चला हुआ कारतूस भी दिखाया।

हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को अलग किया गया। घटना के बाद बेल्लारी के अहमबावी इलाके में, जहां जनार्दन रेड्डी का आवास है, निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

इस झड़प में 28 वर्षीय राजशेखर नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस का कार्यकर्ता था और बैनर लगाने गई टीम में शामिल था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments