9.9 C
Agra
Homeमनोरंजनदो करीबी दोस्तों की मौत का सदमा, आज भी आरती सिंह को...

दो करीबी दोस्तों की मौत का सदमा, आज भी आरती सिंह को सताती है एंग्जायटी

शेफाली और सिद्धार्थ को खोने का दर्द, आरती सिंह आज तक नहीं भूल पाईं

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री Aarti Singh भले ही आजकल छोटे पर्दे पर कम नजर आती हों, लेकिन उनके निभाए किरदार आज भी दर्शकों को याद हैं। ‘थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है’, ‘परिचय’ और ‘वारिस’ जैसे शोज़ से पहचान बनाने वाली आरती रियलिटी शो Bigg Boss 13 में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आरती ने खुलासा किया कि अपने दो बेहद करीबी दोस्तों—Shefali Jariwala और Sidharth Shukla—को खोने के बाद से उन्हें एंग्जायटी की समस्या और गहरी हो गई है। रश्मि देसाई के चैट शो में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इन घटनाओं का असर आज भी उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर है।

आरती ने कहा कि शेफाली और सिद्धार्थ के साथ बिग बॉस 13 के दौरान उनकी गहरी दोस्ती हो गई थी। ऐसे में पहले सिद्धार्थ और फिर शेफाली का अचानक चले जाना उन्हें भीतर तक हिला गया। उन्होंने माना कि कई बार घबराहट और डर इस कदर बढ़ जाता है कि खुद को संभालने के लिए वह अपने दोस्त पारस छाबड़ा को फोन कर लेती हैं। बता दें, शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में हुआ था, जबकि सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इन दोनों मौतों ने बिग बॉस 13 से जुड़े कई लोगों को गहरा सदमा दिया था।

हालांकि, आरती ने यह भी साझा किया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में काफी सकारात्मक बदलाव आया है। अप्रैल 2024 में बिजनेसमैन Deepak Chauhan से शादी करने के बाद वह पहले से ज्यादा शांत महसूस करती हैं। उनके मुताबिक, उनके पति बेहद समझदार हैं और हर मुश्किल हालात को सलीके से संभालते हैं, जिससे उनकी एंग्जायटी काफी हद तक कंट्रोल में आई है। 5 अप्रैल 1985 को जन्मीं आरती सिंह, बॉलीवुड अभिनेता Govinda की भतीजी और कॉमेडियन Krushna Abhishek की बहन हैं। काम और निजी जिंदगी—दोनों मोर्चों पर उतार-चढ़ाव देखने के बावजूद, आरती आज भी मजबूती से आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments