धर्मेंद्र की आख़िरी फिल्म ‘इक्कीस’ पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, सुनाया दोस्ती का किस्सा

‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को रिलीज होते ही सिर्फ एक फिल्म नहीं रही, बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास की एक भावनात्मक धरोहर बन गई। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने के कारण इसे इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों से खास जुड़ाव मिला। अगस्त्य नंदा से लेकर दमदार कहानी तक, रिलीज से पहले ही ‘इक्कीस’ चर्चा के केंद्र में थी।
हाल ही में फिल्म की टीम कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंची, जहां धर्मेंद्र को याद करते हुए अमिताभ बच्चन खुद को रोक नहीं पाए। सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में बिग बी ने कहा कि ‘इक्कीस’ हिंदी सिनेमा को मिला वह आखिरी अनमोल तोहफा है, जो एक महान कलाकार अपने दर्शकों के लिए छोड़ गया है। उनके शब्दों में दोस्त, परिवार और आदर्श—तीनों का भाव साफ झलकता दिखा।
“धरमजी एक एहसास थे”
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ एक इंसान नहीं, बल्कि एक ऐसा एहसास थे जो कभी भीतर से जाता नहीं। “वो यादों और दुआओं की तरह हमेशा साथ रहते हैं,” कहते हुए उनकी आंखें नम हो गईं।
जयदीप अहलावत का दिल से सम्मान
फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे जयदीप अहलावत ने भी केबीसी पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जैसे दिग्गज के साथ सबसे ज्यादा सीन मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात रही। “सेट पर कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि हम किसी सुपरस्टार के साथ हैं, वो बिल्कुल परिवार के सदस्य जैसे थे,” जयदीप ने बताया।
शोले का किस्सा और ‘नेचुरल एक्टिंग’
माहौल को हल्का करते हुए अमिताभ बच्चन ने शोले की शूटिंग का एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने हंसते हुए कहा कि एक सीन में उनकी तड़प इतनी असली इसलिए लगी क्योंकि धर्मेंद्र ने उन्हें बहुत जोर से पकड़ रखा था। “यही हमारी नेचुरल एक्टिंग थी,” कहते हुए बिग बी ने धर्मेंद्र की फिटनेस और ताकत की भी जमकर तारीफ की।


