अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई, जहां गोरखपुर–अयोध्या मार्ग पर स्थित पुल से एक बैंक अधिकारी ने सरयू नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान गोंडा जिले के मनकापुर कस्बे के जवाहर नगर निवासी रामबाबू सोनी (39) के रूप में हुई है। वह बहराइच में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी कार से हाईवे पर स्थित पुल तक पहुंचे थे। प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, पुल पर रुकने के बाद उन्होंने अपने परिजनों से फोन पर बातचीत की और अपनी लोकेशन साझा की। इसके बाद मोबाइल फोन बंद कर उन्होंने पीठ पर बैग डाले हुए सरयू नदी में छलांग लगा दी। जब काफी देर तक उनसे संपर्क नहीं हो सका तो परिजन लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
अयोध्या कोतवाली पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तलाश अभियान चलाया। शाम करीब आठ बजे नदी से शव बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार मृतक के पास से मोबाइल फोन भी मिला है। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के मानसिक तनाव या अवसाद में होने की बात सामने आ रही है, हालांकि आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है।


