बाजरा खरीद को लेकर हंगामा, सांसद के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम ने संभाला मोर्चा

अकोला। गहर्रा खुर्द स्थित बाजरा खरीद केंद्र पर खरीद न होने और अवैध वसूली के आरोपों को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आया। मंगलवार को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) किरावली नीलम तिवारी खरीद केंद्र पहुंचीं और किसानों से सीधे संवाद कर उनकी शिकायतें सुनीं। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि जिन किसानों के टोकन जांच में सही पाए जाएंगे, उन्हीं का बाजरा खरीदा जाएगा। उन्होंने विपणन अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो और खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखी जाए।
गौरतलब है कि सोमवार को गहर्रा खुर्द बाजरा खरीद केंद्र पर खरीद न होने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया था। इस प्रदर्शन में किसान नेत्री सावित्री चाहर भी शामिल रहीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन भी मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की थी। किसानों का आरोप था कि विपणन अधिकारी द्वारा वसूली की जा रही है और दलालों के माध्यम से बाजरा खरीदा जा रहा है। इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर मंगलवार को एसडीएम नीलम तिवारी ने खरीद केंद्र का निरीक्षण किया और जांच के बाद अधिकारियों को टोकन के आधार पर ही बाजरा खरीदने के निर्देश दिए।


