बैकुंठ एकादशी के पावन अवसर पर मंगलवार को वृंदावन स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व जनसैलाब देखने को मिला। सुबह के समय हालात ऐसे रहे कि मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर विद्यापीठ चौराहे तक लंबी-लंबी कतारें लग गईं। भक्तों को दर्शन के लिए कई घंटों तक प्रतीक्षा करनी पड़ी, वहीं भीड़ को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ। सुबह के मुकाबले शाम के समय स्थिति अपेक्षाकृत सामान्य रही और श्रद्धालुओं ने अपेक्षाकृत सुगमता से ठाकुरजी के दर्शन किए। इसके साथ ही देर रात तक लाखों भक्तों ने नगर की पंचकोसी परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु
एकादशी के चलते तड़के से ही मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया। प्रवेश द्वार तीन से विद्यापीठ चौराहे तक और दूसरे द्वार से दाऊजी तिराहे तक भक्तों की कतारें लगी रहीं। भारी दबाव और कभी-कभी धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के दर्शन किए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह रस्सियों और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की, जिससे श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे मंदिर की ओर बढ़ाया गया। इस दौरान बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। कई भक्त अपने बच्चों को कंधों पर बैठाकर भीड़ से सुरक्षित निकालते नजर आए।
पंचकोसी परिक्रमा और दंडवती साधना
दर्शन के साथ-साथ आस्था का एक और दृश्य देर रात तक देखने को मिला, जब लाखों श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा की। कुछ भक्तों ने विशेष श्रद्धा के साथ दंडवती परिक्रमा भी संपन्न की।
करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
मंदिर के सेवायत एवं हाई पावर्ड कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी के अनुसार नए वर्ष की शुरुआत से ही प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बैकुंठ एकादशी के दिन लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के दर्शन किए, जिनमें सुबह के समय दबाव सबसे अधिक रहा।
प्रशासन ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने डीआईजी शैलेश पांडेय के साथ मंदिर क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यापीठ चौराहे से मंदिर तक पैदल भ्रमण कर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कंट्रोल रूम और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की।
नववर्ष को लेकर सख्त इंतजाम
प्रशासन का अनुमान है कि नववर्ष पर वृंदावन सहित गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव और श्रीकृष्ण जन्मस्थान में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। डीआईजी शैलेश पांडेय ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए छोटे बच्चों और बुजुर्गों को साथ लाने से यथासंभव बचें। प्रशासन ने सभी से संयम बनाए रखने और सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है।


