अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला क्रिकेट की ताज़ा T20I रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय टीम के लिए कई खुशखबरी सामने आई हैं। युवा स्टार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर लंबी छलांग लगाई है और एक बार फिर टॉप रैंकिंग के करीब पहुंच गई हैं। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शेफाली ने चार स्थान की छलांग लगाई और अब वह महिला T20I बल्लेबाज़ों की सूची में छठे पायदान पर काबिज़ हो गई हैं। महज़ 21 साल की शेफाली इससे पहले साल 2020 में नंबर-1 T20I बल्लेबाज़ बनने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। उनसे पहले यह मुकाम सिर्फ मिताली राज ने हासिल किया था।
वर्ल्ड कप फाइनल से बदली तस्वीर
शेफाली की फॉर्म में वापसी की शुरुआत पिछले महीने खेले गए ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल से हुई थी। खिताबी मुकाबले में उन्होंने 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के साथ 2 विकेट भी चटकाए थे, जिसके दम पर भारत ने पहली बार 50 ओवर का महिला वर्ल्ड कप अपने नाम किया।उसी लय को शेफाली ने श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में भी बरकरार रखा। मौजूदा सीरीज में वह अब तक तीन अर्धशतक जड़ चुकी हैं और फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बनी हुई हैं।
नंबर-1 से सिर्फ 60 अंक दूर
ताज़ा रैंकिंग में शेफाली अब ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से सिर्फ 60 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं, जो इस समय नंबर-1 स्थान पर बनी हुई हैं।
T20I बल्लेबाज़ों की टॉप-5 सूची इस प्रकार है:
- बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
- हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)
- स्मृति मंधाना (भारत)
- ताहलिया मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
- लौरा वोल्वरार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)
टॉप-10 बल्लेबाज़ों में भारत की तीन खिलाड़ी शामिल हैं। तीसरी भारतीय बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिगेज हैं, जो एक स्थान फिसलकर 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
गेंदबाज़ी में भी भारत का जलवा
गेंदबाज़ों की T20I रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में चार विकेट लेकर ज़ोरदार वापसी की, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। रेणुका ने 8 स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से छठा स्थान हासिल किया है। वहीं, दीप्ति शर्मा T20I गेंदबाज़ों की रैंकिंग में अब भी नंबर-1 बनी हुई हैं, जबकि हेली मैथ्यूज महिला T20I ऑलराउंडर्स की सूची में बड़ी बढ़त के साथ शीर्ष पर कायम हैं।


