9.1 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद में देर रात मुठभेड़, हत्या के आरोपी दो इनामी बदमाश दबोचे...

गाजियाबाद में देर रात मुठभेड़, हत्या के आरोपी दो इनामी बदमाश दबोचे गए

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई थाना अंकुर विहार पुलिस और स्वाट टीम (ग्रामीण जोन) की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

चेकिंग के दौरान मिली थी अहम सूचना

पुलिस टीम देर रात दादी भोई मैरिज होम के पास वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक मुखबिर से सूचना मिली कि डाबर तालाब इलाके में हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामलीला मैदान की दिशा में बढ़ रहे हैं। सूचना मिलते ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई। जब पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई।

जवाबी कार्रवाई में घायल हुए बदमाश

खुद को बचाने के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल अवस्था में ही उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मन्नू उर्फ सुहैल और शान के रूप में हुई है। सुहैल अंकुर विहार थाना क्षेत्र के बंगाली पीर, डाबर तालाब इलाके का निवासी है, जबकि शान लेनी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर का रहने वाला बताया गया है।

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल, तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। जांच में सामने आया है कि दोनों ने 11 दिसंबर 2025 को SLF वेद विहार इलाके में शिवम उर्फ लालू की गोली मारकर हत्या की थी, जिसको लेकर पहले से ही मामला दर्ज था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मन्नू उर्फ सुहैल एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं शान के खिलाफ भी कई आपराधिक केस चल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments