मॉडल टाउन इलाके में स्थित एक बंद पड़े मॉल में रील बनाना एक छात्र की जान ले गया। चौथी मंजिल से गिरने के बाद 16 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कबिन कुमार के रूप में हुई है, जो 11वीं कक्षा का छात्र था। जानकारी के अनुसार, कबिन अपने दोस्तों के साथ मॉल की ऊपरी मंजिल पर रील बना रहा था। सभी दोस्त वहां लगी फाइबर शीट पर चढ़ गए, लेकिन अचानक शीट टूट गई। संतुलन बिगड़ने से कबिन लगभग 50 फीट नीचे मॉल की लॉबी में जा गिरा। हादसे के बाद उसके साथ मौजूद दोस्त घबराकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कबिन को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कबिन को उसके दोस्तों ने धक्का दिया था, जिससे वह नीचे गिरा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि कबिन कुमार अपने माता-पिता और बहन के साथ गुजरांवाला टाउन-2 में रहता था। वह अशोक विहार स्थित एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता बर्तन निर्माण से जुड़ा व्यवसाय करते हैं। 28 दिसंबर की शाम वह अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए गुजरांवाला टाउन स्थित इन्विटेशन मॉल गया था, जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया।


