
इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावासी प्रांत में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। मनाडो इलाके में स्थित एक एकमंजिला मकान में संचालित रिटायरमेंट होम में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 15 बुजुर्गों की जान आग में झुलसने से गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत दम घुटने के कारण हुई। वहीं, राहत की बात यह रही कि 15 अन्य लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और इसके लिए परिजनों को अस्पताल बुलाया गया है। अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में फायर ब्रिगेड की मदद की। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह बिजली की फिटिंग में खराबी मानी जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के असली कारणों की पुष्टि हो पाएगी। यह हादसा एक बार फिर रिटायरमेंट होम जैसी जगहों में सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।


