महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यहां 36 वर्षीय महिला की उसके ही पति और ननद द्वारा कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह कोई अचानक हुआ हादसा नहीं, बल्कि पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी। मृत महिला की पहचान कल्पना सोनी के रूप में हुई है। उनकी शादी वर्ष 2015 में महेश सोनी से हुई थी और वे अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ विरार स्थित घर में रह रही थीं।
मासूम बच्ची ने देखा मां का कत्ल
परिजनों के अनुसार, घटना के वक्त कल्पना अपनी बेटी के साथ बेडरूम में सो रही थीं। अचानक हमला शुरू हुआ। बच्ची डर के मारे कंबल के नीचे छिप गई, लेकिन उसने अपनी आंखों से देखा कि उसके पिता और बुआ उसकी मां पर हमला कर रहे हैं।
जब बच्ची ने एक छोटी लकड़ी से मां को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी पिता ने उसे घसीटकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया।
ननद ने बदली पहचान, खुद को नर्स बताया
जांच में पता चला है कि कल्पना की ननद दीपाली सोनी, जो आमतौर पर मुलुंड में रहती है, हत्या से पहले विरार आई थी। उसने सोसायटी में प्रवेश पाने के लिए खुद को “सीमा शर्मा” नाम की नर्स बताकर सुरक्षा कर्मियों को गुमराह किया।
बेहोश कर दी गई कल्पना, फिर किया गया हमला
मृतका के पिता बाबूलाल सोनी का आरोप है कि पहले कल्पना को क्लोरोफॉर्म देकर बेहोश किया गया। इसके बाद जहरीला इंजेक्शन लगाया गया और फिर रसोई में इस्तेमाल होने वाले भारी मूसल से सिर और सीने पर कई वार किए गए। पुलिस भी मान रही है कि हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई।
सबूत मिटाने की कोशिश, मौत को हादसा दिखाया
हत्या के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर सबूत मिटाने की कोशिश की। खून से सनी साड़ी बदली गई, चेहरे पर फाउंडेशन लगाकर चोटों के निशान छिपाए गए, सिंदूर और लिपस्टिक लगाई गई और फिर कल्पना को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों को बताया गया कि वह बाथरूम में फिसलकर गिर गई थीं, लेकिन डॉक्टरों को कहानी संदिग्ध लगी और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बच्ची का बयान बना सबसे अहम कड़ी
परिवार का कहना है कि पहले एंबुलेंस बुलाई गई थी, लेकिन एंबुलेंस कर्मियों ने कुछ गड़बड़ महसूस कर शव ले जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ऑटो रिक्शा से कल्पना को अस्पताल ले गए। बाद में बच्ची ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने नाना-नानी को दी। पुलिस का कहना है कि बच्ची का बयान इस केस में सबसे अहम सबूत होगा।
पुराना घरेलू विवाद भी आया सामने
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। वर्ष 2019 में कल्पना ने राजस्थान के सिरोही थाने में पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। हालांकि 2021 में समझौते के बाद दोनों फिर साथ रहने लगे थे।
आरोपी हिरासत में, हथियार की तलाश जारी
पुलिस ने महेश सोनी और दीपाली सोनी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं हो सका है।
छह वर्षीय बच्ची का औपचारिक बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।


