12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में जन्मदिन की पार्टी में डांस को लेकर विवाद, बहनोई ने...

मेरठ में जन्मदिन की पार्टी में डांस को लेकर विवाद, बहनोई ने साले की चाकू मारकर हत्या

जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, चाकू से गोदकर मजदूर की हत्या

                                               डांस पर आपत्ति बनी मौत की वजह, मेरठ में रिश्तों का खून से रिश्ता टूटा

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की गुलमर्ग कॉलोनी में रविवार रात एक पारिवारिक जन्मदिन समारोह उस समय खून-खराबे में बदल गया, जब डांस को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में बीच-बचाव करने आए युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, लिसाड़ी गांव की गुर्जर चौक कॉलोनी निवासी यूनुस (36) अपने रिश्तेदार के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गुलमर्ग कॉलोनी गया था। पार्टी के दौरान परिवार की महिलाओं और बच्चों द्वारा डांस किया जा रहा था, जिसे यूनुस के बहनोई सलीम ने अनुचित बताते हुए आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव पैदा हो गया।

बताया जा रहा है कि नाराज सलीम अपनी पत्नी नरगिस और बेटियों को लेकर बीच पार्टी से घर लौट आया। कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सलीम ने नरगिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। घबराई नरगिस ने इसकी सूचना अपने भाई यूनुस को फोन पर दी।

सूचना मिलने पर यूनुस अपने भांजे नौशाद (22) के साथ सलीम के घर पहुंचा। यहां कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया। आरोप है कि सलीम ने गुस्से में आकर चाकू से यूनुस के सीने पर कई वार कर दिए। जब नौशाद ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीठ में चाकू मार दिया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान यूनुस की मौत हो गई। नौशाद का उपचार जारी है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने नौशाद की तहरीर पर सलीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिस घर में जन्मदिन की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां कुछ ही घंटों में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक यूनुस और आरोपी सलीम दोनों ही मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments