वार्ड 23 के हजारों लोगों को राहत, 3.42 करोड़ का विकास बजट मंजूर
आगरा नगर निगम ने ताजगंज क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 के निवासियों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है। नगर निगम द्वारा करीब 3.5 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई है। इस योजना से कहरई, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, विनायक कुंज, अशोक स्टेट और शीतल धाम जैसे इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के अनुसार, वार्ड 23 के लिए कुल 3 करोड़ 42 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इस धनराशि से लंबे समय से खराब पड़ी सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नई नालियों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विकास कार्य तय मानकों के अनुरूप कराए जाएंगे। गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, निर्माण कार्यों पर नियमित निगरानी रखी जाएगी ताकि कार्य समय पर और सही तरीके से पूरा हो सके।


