9.9 C
Agra
Homeआगराचुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, युवक की गोली लगने से मौत

चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, युवक की गोली लगने से मौत

मथुरा के थाना चौमुहां क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला नेता में पंचायत चुनाव की पुरानी दुश्मनी एक बार फिर हिंसा में बदल गई। गांव के वर्तमान प्रधान योगेश सिंह और उदयवीर सिंह के परिवारों के बीच लंबे समय से तनाव चला आ रहा था। बताया गया कि पिछले प्रधानी चुनाव में उदयवीर सिंह के परिवार ने प्रधान के विरोधी प्रत्याशी का समर्थन किया था, तभी से दोनों पक्षों में मनमुटाव बना हुआ था। शुक्रवार शाम को प्रधान पक्ष के लोगों ने उदयवीर के बेटे राधाकिशन को राल चौराहे पर घेरकर मारपीट की। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से निकल पाया। पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत रविवार को थाना जैंत में दर्ज कराई थी।

शिकायत के बाद दोनों पक्षों में तनाव और बढ़ गया। आरोप है कि रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे प्रधान पक्ष के लोग लाठी-डंडों के साथ उदयवीर सिंह के घर पहुंचे और हमला कर दिया। मारपीट के बाद हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से राधाकिशन (20) के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि उसके भाई अनिल (23) के हाथ में गोली लगी। गोलियों की आवाज से गांव में दहशत फैल गई। दोनों भाई खून से लथपथ होकर गिर पड़े, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही एसपी राजीव कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राधाकिशन की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने प्रधान पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में ग्राम प्रधान योगेश सिंह, उसके भाई नरेश और भतीजों अमित व दिनेश समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

परिजनों का आरोप—पुलिस ने समय पर नहीं की कार्रवाई

मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता उदयवीर सिंह का आरोप है कि शनिवार को भी प्रधान पक्ष ने उनके बेटे के साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने दबाव में आकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय रहते गांव आकर जांच करती, तो शायद यह घटना न होती। परिजनों ने यह भी बताया कि रक्षाबंधन के दिन भी मारपीट हुई थी, लेकिन तब भी सुनवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान चली गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments