सीतापुर जिले के अनियाकला गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। महामाई मंदिर के पास एक पेड़ से पति-पत्नी के शव एक ही रस्सी के दो फंदों में लटके मिले। हैरानी की बात यह है कि इसी स्थान पर 22 दिन पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। मृतकों की पहचान बस्तीपुरवा निवासी 22 वर्षीय खुशीराम और 19 वर्षीय मोहिनी के रूप में हुई है। दोनों के बीच पिछले करीब तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। आपसी रिश्तेदारी के कारण परिवार इस विवाह के खिलाफ थे, लेकिन 6 दिसंबर को दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। बाद में परिजन भी इस रिश्ते को स्वीकार कर चुके थे और दोनों सामान्य रूप से घर पर रह रहे थे।
परिजनों के मुताबिक रविवार तड़के करीब पांच बजे खुशीराम और मोहिनी घर से निकले थे। जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो तलाश शुरू हुई। कुछ समय बाद गांव से करीब एक किलोमीटर दूर महामाई मंदिर के पास उसी पेड़ से उनके शव लटके मिलने की सूचना मिली, जहां उन्होंने सात फेरे लिए थे। घटनास्थल पर यह भी देखा गया कि मोहिनी के पैर जमीन को छू रहे थे, जिससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन पुलिस आत्महत्या के साथ-साथ हत्या की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं कर रही है।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे प्रेमी युगल का आत्मघाती फैसला बता रहे हैं, तो कुछ इसे साजिश मान रहे हैं। इंस्पेक्टर बलवंत शाही के अनुसार सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। शादी की खुशी अभी घर से गई भी नहीं थी कि मातम छा गया। जो रिश्तेदार हाल ही में नवदंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे थे, वही अब उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। गांव में पसरा सन्नाटा इस दर्दनाक घटना की गवाही दे रहा है।


