9.9 C
Agra
Homeमनोरंजनसलमान खान ने पनवेल फार्महाउस में मनाया 60वां जन्मदिन, परिवार और सितारों...

सलमान खान ने पनवेल फार्महाउस में मनाया 60वां जन्मदिन, परिवार और सितारों के साथ दिखा खास जश्न

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन बेहद सादगी और अपनापन भरे अंदाज़ में मनाया। पनवेल स्थित उनके फार्महाउस के बाहर जब पैपराजी इकट्ठा हुए, तो सलमान ने हमेशा की तरह दिल जीत लेने वाला व्यवहार किया। अभिनेता ने न सिर्फ उनके साथ केक काटा, बल्कि खुद अपने हाथों से उन्हें केक खिलाकर इस खास पल को और यादगार बना दिया।

हालांकि जन्मदिन का जश्न निजी रखा गया था, लेकिन इसमें परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी ने माहौल को खास बना दिया। पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-पहचानी हस्तियां नजर आईं। आदित्य रॉय कपूर, रकुल प्रीत सिंह और हुमा कुरैशी जैसे सितारों ने पहुंचकर सलमान को जन्मदिन की बधाई दी।

परिवार की बात करें तो भाई अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ पहुंचे। भतीजे अरहान खान और निर्वाण खान भी समारोह में दिखे। बहन अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा के साथ मौजूद रहीं। खास आकर्षण तब देखने को मिला जब अभिनेत्री तब्बू, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ फार्महाउस पहुंचीं। धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी नजर आईं। सलमान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान की मौजूदगी ने इस जश्न को पूरी तरह पारिवारिक रंग दे दिया।

जन्मदिन की खुशियों के बीच सलमान खान के प्रशंसकों की निगाहें उनके आने वाले प्रोजेक्ट पर भी टिकी रहीं। खास तौर पर उनकी आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस खास मौके पर अभिनेता फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं, जिससे उनके जन्मदिन का जश्न और भी यादगार बन जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments