9.9 C
Agra
Homeआगराग्रीनफील्ड में गरजी दीप्ति शर्मा, 150 टी20 विकेट लेकर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

ग्रीनफील्ड में गरजी दीप्ति शर्मा, 150 टी20 विकेट लेकर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

दीप्ति शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा: T20I में 150 विकेट लेने वाली भारत की पहली खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी खबर स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की वापसी रही। दूसरे टी20 में पूरी तरह फिट न होने के कारण बाहर रहीं दीप्ति ने तीसरे मुकाबले में न सिर्फ प्लेइंग इलेवन में वापसी की, बल्कि गेंदबाजी में ऐसा इतिहास रच दिया जो इससे पहले कोई भारतीय महिला या पुरुष खिलाड़ी नहीं कर सका था।

टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति का ऐतिहासिक मुकाम

दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ दीप्ति भारत की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं—चाहे महिला हो या पुरुष—जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने का कारनामा किया हो। महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दीप्ति यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट के नाम था।

विकेटों के मामले में शुट्ट के बराबर

अब महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से मेगन शुट्ट के साथ शीर्ष पर पहुंच गई हैं। दोनों गेंदबाजों के नाम अब 151-151 विकेट दर्ज हैं। मेगन शुट्ट ने 123 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17.70 की औसत से 151 विकेट लिए हैं, जबकि दीप्ति शर्मा ने 131 मैचों में 18.73 की औसत से इतने ही विकेट चटकाए हैं। अब सीरीज के चौथे मुकाबले में दीप्ति के पास मेगन शुट्ट को पीछे छोड़कर महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments