बांग्लादेश में हिंदू युवाओं की हत्या की घटनाओं के खिलाफ शुक्रवार को विश्व हिंदू महासंघ ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। हरीपर्वत चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन में महासंघ के किन्नर प्रकोष्ठ के साथ-साथ महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताया और जमकर नारेबाजी की।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विश्व हिंदू महासंघ चुप नहीं बैठेगा और पीड़ित हिंदुओं की आवाज़ को सड़कों पर बुलंद करेगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव तिवारी सहित सुनीता मेहता, मीनू अग्रवाल, डिंपल गंभीर, देव ठाकुर, दीप नारायण यादव, काजल राठौर और स्वीटी अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी क्रम में हनुमान दल के कार्यकर्ताओं ने भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नीचे अलग से प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश का झंडा जलाकर विरोध प्रकट किया। जिलाध्यक्ष भारत चाहर ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के संरक्षण में हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है और हत्या व बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
उन्होंने भारत सरकार और प्रधानमंत्री से मांग की कि बांग्लादेश में हो रहे कथित नरसंहार को रोकने के लिए तुरंत कूटनीतिक और प्रभावी कदम उठाए जाएं। इस प्रदर्शन में मनोज चाहर, लोकेश लवानिया, पुलकित अग्रवाल, मोंटी निषाद, ए.पी. सिंह ठाकुर, अभिषेक चाहर, कान्हा श्याम चौधरी और आकाश सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।


