29 खेलों के विजेताओं को मिले पदक, सांसद खेल महोत्सव का समापन

आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम गुरुवार को खेल, सम्मान और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर नजर आया, जब तृतीय सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। खिलाड़ियों के उत्साह और मंच पर हुए सम्मान समारोह ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, धर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह, जिलाधिकारी अरविंद बंगारी, कुलपति प्रो. आशु रानी और उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने 29 खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने राधा-कृष्ण नृत्य के साथ देशभक्ति गीत ‘मां तुझे प्रणाम’ की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। वहीं “खेल महोत्सव में मिला सम्मान” थीम गीत को सुधीर नारायण, सुशील सरित और हर्षित पाठक ने स्वर दिया। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जो प्रतिभागी इस बार विजेता नहीं बन सके, वे अगली बार शीर्ष पर होंगे और वर्तमान विजेता राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिनेश मित्तल ने किया। आयोजन में समन्वयक दिगंबर सिंह धाकर, गौरव शर्मा, निदेशक डॉ. प्रो. दिनेश राठौर, मुनेंद्र जादौन, डॉ. पार्थ बघेल, मधु बघेल, नीलू धाकरे, श्याम भदौरिया, डॉ. सलोनी बघेल और डॉ. पृथ्वीनाथ चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी
आर्म रेसलिंग में प्रिंसी यादव, दामिनी यादव, अर्पित और ऋषि ने बाज़ी मारी।
बैडमिंटन सिंगल में सुमन और यागवेंद्र, जबकि डबल्स में सुमन-रिया, यश-सत्वेंद्र और माधव-आदर्श विजेता रहे।
बॉक्सिंग में अनन्या कुलश्रेष्ठ, कल्पना और समीर जादौन ने स्वर्ण पदक जीता।
बास्केटबॉल में स्टेडियम गर्ल्स और पुरुष वर्ग में यूपी पुलिस टीम अव्वल रही।
शतरंज में सायेशा गर्ग, अर्जुन अरोरा और गगन कुमार ने सफलता हासिल की।
तलवारबाजी में आराध्या सिंह, कनक, दिव्या, नैतिक सिंह और जैश चमके।
महिला क्रिकेट में कप्तान रमा कुशवाह की टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
हैंडबॉल में पवना एकेडमी अलीगढ़ ने दो स्वर्ण पदक जीते।
आइसस्टॉक में यशवर्धन कश्यप और चिराग विजेता बने।
कराटे में प्रज्ञा शर्मा, मनीषा राजपूत, अथर्व और विहान ने शानदार प्रदर्शन किया।


