बटेश्वर में आयोजित किसान मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया। इस अवसर पर सीडीओ प्रतिभा सिंह, उपनिदेशक कृषि मुकेश कुमार और ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान मौजूद रहे। कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र सिंह चौहान ने किसानों को खेत की उर्वरता बनाए रखने और उत्पादन बढ़ाने के लिए नैनो खाद के उपयोग की सलाह दी। उन्होंने बताया कि ठंड बढ़ने से तापमान में गिरावट आ रही है, ऐसे में आलू की फसल को पाले से बचाने के लिए समय पर सिंचाई करना जरूरी है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डी.के. पांडेय ने पशुपालकों को स्वदेशी दुधारू गायों को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित सरकारी योजना की जानकारी दी। उन्होंने साहिवाल और गिर नस्ल की गायों के पालन से अधिक दुग्ध उत्पादन पर बल दिया। कार्यक्रम में उपायुक्त मनरेगा रामायण सिंह यादव, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, एसडीएम संतोष कुमार शुक्ला और डॉ. राजेश पाराशर सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए।
अटल जयंती पर बटेश्वर में सजी सांस्कृतिक संध्या
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बटेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। आगरा की एकता जैन के निर्देशन में कल्पना, रिया, माही, तमन्ना, खुशबू और नैंसी ने पहले कत्थक और फिर राजस्थानी गीतों पर घूमर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। मथुरा से आई जया सक्सेना के नेतृत्व वाली टीम—शिल्पी, खुशबू, सपना, खुशी और गंभीर सिंह—ने ब्रज शैली के मयूर नृत्य से मंच पर रंग बिखेर दिए। वहीं लोक गायक महावीर सिंह चाहर ने “बटेश्वर की धरती के प्यारे अटल जी” भजन के माध्यम से अटल जी के जीवन और विचारों को स्वर दिया।
साहित्यिक मंच पर कविता और भाषण से झलका अटल व्यक्तित्व
अटल जयंती के उपलक्ष्य में साहित्यिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अदिति शर्मा ने प्रथम, इला शर्मा ने द्वितीय तथा खुशी और अब्दुल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में अंजली शर्मा प्रथम, अलशिफा द्वितीय और झील गौतम तृतीय रहीं। विजेताओं को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और सीडीओ प्रतिभा सिंह द्वारा क्रमशः 10 हजार, 5 हजार और ढाई हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। इसके अलावा आशुतोष यादव, नेहा शर्मा, मन्नू कठेरिया, नंदनी आर्या, महक, रितू यादव, प्रियंका, खुशबू, मिथुन राठौर, मयंक बघेल, सुनयना और ज्योति सहित अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर, डॉ. मनीषा शर्मा, डॉ. अनिल गौतम और अभिलाष शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


