अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 40 वर्षीय महिला पर अपनी 9 साल की बेटी की हत्या का आरोप लगा है। बच्ची कई दिनों से लापता थी और बाद में उसके अवशेष यूटा के एक सुनसान इलाके से बरामद किए गए। Santa Barbara County Sheriff’s Office के शेरिफ-कोरोनर बिल ब्राउन ने जानकारी दी कि आरोपी महिला एशली बजर्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि बच्ची के शव के पास मिला बुलेट कार्ट्रिज, महिला के घर से बरामद इस्तेमाल किए गए कार्ट्रिज से मेल खाता है।
यूटा के ग्रामीण इलाके में मिला बच्ची का शव
अधिकारियों के मुताबिक 6 दिसंबर को मेलोडी बजर्ड के अवशेष यूटा के एक ग्रामीण क्षेत्र में स्टेट रूट 24 के पास मिले। वहां घूमने आए एक पुरुष और महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हुई कि बच्ची की मौत सिर में गोली लगने से हुई थी। फिलहाल एशली बजर्ड को सांता बारबरा की नॉर्दर्न ब्रांच जेल में बिना जमानत के रखा गया है।
कई राज्यों की यात्रा, बदला गया हुलिया
शेरिफ कार्यालय के अनुसार, 7 अक्टूबर को एशली बजर्ड अपनी बेटी के साथ कैलिफोर्निया से एक किराए की सफेद 2024 शेवरले मालिबू में निकली थी। इस दौरान उन्होंने नेवादा, एरिजोना, यूटा और नेब्रास्का की यात्रा की, जबकि वापसी में कंसास से भी होकर गुज़रीं। मेलोडी को आखिरी बार 9 अक्टूबर को कोलोराडो-यूटा सीमा के पास एक सर्विलांस कैमरे में देखा गया था। जांच में यह भी सामने आया कि यात्रा के दौरान मां-बेटी ने पहचान छुपाने के लिए विग पहनकर अपना हुलिया बदल लिया था।
पहचान छुपाने की कोशिश और रहस्यमय मकसद
लोम्पोक स्थित रेंटल कार ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज में बच्ची हुड वाली स्वेटशर्ट और विग पहने दिखी, जबकि उसकी मां घुंघराले लंबे बालों वाली विग में नजर आई। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने न सिर्फ विग बदली, बल्कि किराए की कार की लाइसेंस प्लेट भी बदल दी थी। 10 अक्टूबर को महिला घर लौट आई, लेकिन उसकी बेटी उसके साथ नहीं थी। शेरिफ बिल ब्राउन ने इस अपराध को “पूर्व नियोजित और बेहद क्रूर” बताया है। हालांकि, इस जघन्य वारदात के पीछे का मकसद अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।


