आगरा के फाउंड्री नगर और ताज डिपो में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में रोडवेज कर्मियों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 104 चालक और परिचालकों की दृष्टि कमजोर पाई गई। चिकित्सकों ने सभी को उपचार कराने के साथ-साथ आंखों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी। मंगलवार को राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से दोनों डिपो परिसरों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव के निर्देशन में संचालित हुआ। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि शिविर के दौरान हैंड एक्स-रे मशीन से 116 लोगों की जांच की गई, जबकि 6 लोगों के बलगम के नमूने भी लिए गए।
इसके अतिरिक्त 78 कर्मचारियों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। वहीं, 213 लोगों की एचआईवी जांच की गई, जिसमें सभी रिपोर्ट नकारात्मक रहीं। जांच के बाद कर्मचारियों को एचआईवी/एड्स से बचाव और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने को लेकर परामर्श दिया गया। चिकित्सकों ने नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और समय पर इलाज को जरूरी बताते हुए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। शिविर में डॉ. आशीष मित्तल, राजकुमार, रविंद्र, सुनील कुमार गौतम, जेपी शर्मा, रेनूबाला, लव कुश, सखी वर्मा और पुष्पा कुमारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।


