भारत के जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने नए साल की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस खास मुलाकात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। इस दौरान नीरज चोपड़ा के साथ उनकी पत्नी हिमानी मोर भी मौजूद थीं। प्रधानमंत्री ने इस भेंट की दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

पीएम मोदी ने पोस्ट में क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में बताया कि आज सुबह 7, लोक कल्याण मार्ग पर नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर से मुलाकात हुई। उन्होंने लिखा कि इस बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें खेल जगत से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे। पीएम मोदी ने नीरज के प्रदर्शन और उनके योगदान की भी सराहना की।
2025 में शादी के बंधन में बंधे नीरज
नीरज चोपड़ा ने इसी साल टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी की थी। यह विवाह समारोह बेहद निजी रहा, जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। शादी की खबर तब सामने आई जब नीरज ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिसने फैंस को खुश कर दिया।
डायमंड लीग में ऐतिहासिक थ्रो
साल 2025 नीरज चोपड़ा के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने दोहा में हुई डायमंड लीग में 90 मीटर का शानदार थ्रो कर सबका ध्यान खींचा। हालांकि, टोक्यो में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में वह पदक से चूक गए, जिससे वे काफी निराश नजर आए। इसी प्रतियोगिता में युवा भारतीय एथलीट सचिन यादव ने चौथा स्थान हासिल कर यह दिखा दिया कि भारत में जैवलिन थ्रो की नई पीढ़ी भी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने को तैयार है।
भारत बना वर्ल्ड एथलेटिक्स का उभरता केंद्र
2025 में भारत ने दो बड़े वर्ल्ड एथलेटिक्स टूर्नामेंट की मेजबानी की, जिनमें से एक में नीरज चोपड़ा ने खुद मेजबानी करते हुए जीत दर्ज की। इसके अलावा भारत ने 2031 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप समेत कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी में रुचि दिखाई है, जो देश के खेल भविष्य के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है।


