9.9 C
Agra
Homeदेशसट्टेबाजी ऐप्स विवाद में फंसी फिल्म इंडस्ट्री, CID के सामने पेश हुईं...

सट्टेबाजी ऐप्स विवाद में फंसी फिल्म इंडस्ट्री, CID के सामने पेश हुईं लक्ष्मी मांचू

अवैध ऑनलाइन बेटिंग पर शिकंजा: लक्ष्मी मांचू की पेशी से फिर गरमाया मामला

हैदराबाद: अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार से जुड़े एक मामले में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-पहचानी अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू मंगलवार को हैदराबाद स्थित CID कार्यालय में पेश हुईं। यह कार्रवाई उन चर्चित चेहरों की बढ़ती सूची का हिस्सा है, जिनसे जांच एजेंसियां अनधिकृत ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के प्रचार को लेकर पूछताछ कर रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, लक्ष्मी मांचू से कई घंटों तक गहन पूछताछ की गई। जांच का फोकस उन प्रचार अभियानों पर रहा, जिनमें कुछ ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को मनोरंजन या चैरिटी से जोड़कर प्रस्तुत किए जाने का आरोप है, ताकि आम लोगों को इनके प्रति आकर्षित किया जा सके। एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि इन अभियानों के दौरान संबंधित प्लेटफॉर्म्स की वैधता की कोई जांच की गई थी या नहीं।

अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री का बयान पहले से जुटाए गए डिजिटल सबूतों, बैंक लेन-देन और अन्य गवाहों के बयानों से मिलान किया जाएगा। इस प्रक्रिया में यह भी देखा जाएगा कि क्या प्रचार के बदले किसी प्रकार का आर्थिक लाभ मिला।

यह जांच केवल एक नाम तक सीमित नहीं है। बीते महीनों में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स और फिल्मी हस्तियों से भी पूछताछ हो चुकी है। जांच एजेंसियों का दावा है कि इन ऐप्स के जरिए बड़े पैमाने पर धन का लेन-देन हुआ और खासकर युवाओं को जुए की आदत की ओर धकेला गया।

लक्ष्मी मांचू की पेशी के बाद मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने वाली इस अभिनेत्री से जुड़ा यह प्रकरण फिल्म इंडस्ट्री और डिजिटल विज्ञापनों में सेलेब्रिटीज की जिम्मेदारी पर नई बहस छेड़ रहा है।

फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय और CID की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं, जिनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments