9.9 C
Agra
Homeदेशकुरुक्षेत्र: होटल के कमरे में अंगीठी बनी मौत की वजह, पांच मजदूरों...

कुरुक्षेत्र: होटल के कमरे में अंगीठी बनी मौत की वजह, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत

कुरुक्षेत्र के पिपली रोड स्थित स्टर्लिंग रिसोर्ट में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रात के समय होटल के एक कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से पांच मजदूरों की जान चली गई। सभी मृतक निर्माण कार्य के दौरान पेंटिंग का काम करने के लिए होटल में ठहरे हुए थे।

सुबह तक नहीं खुला कमरा, स्टाफ को हुआ शक

हादसे का खुलासा तब हुआ जब सुबह काफी देर तक कमरे से कोई बाहर नहीं निकला। होटल कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा, लेकिन अंदर कोई हलचल नहीं दिखी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना शहर के एसएचओ दिनेश राणा, सेक्टर-7 चौकी इंचार्ज कमल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सहारनपुर से आए थे मजदूर

होटल सुपरवाइजर उपेंद्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से ठेकेदार नूर अपनी टीम के साथ पेंटिंग का काम करने आया था। ठंड से बचने के लिए मजदूरों ने कमरे के अंदर अंगीठी जलाई और दरवाजा-खिड़की बंद कर सो गए, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।

परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दम घुटना प्रतीत हो रहा है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मामले की गहन जांच जारी है।

बंद कमरे में अंगीठी या हीटर जानलेवा

विशेषज्ञों के अनुसार, बंद कमरे में अंगीठी, अलाव या किसी भी तरह का हीटर जलाना बेहद खतरनाक होता है। इससे कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा तेजी से घटती है, जिससे व्यक्ति बेहोश हो सकता है और कई बार मौत भी हो जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments