टीवी और सोशल मीडिया की जानी-मानी शख्सियत उर्फी जावेद हाल ही में एक बेहद डरावनी घटना की वजह से चर्चा में आ गई हैं। इस बार वजह उनका अनोखा फैशन नहीं, बल्कि वह खौफनाक अनुभव है जिसने उन्हें अंदर तक हिला दिया।
आधी रात की दस्तक ने बढ़ाया डर
बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर की देर रात, करीब साढ़े तीन बजे, उर्फी के घर की डोरबेल बार-बार बजने लगी। पहले तो उन्होंने इसे किसी की भूल समझा, लेकिन जब लगातार कई मिनट तक बेल बजती रही, तो चिंता स्वाभाविक थी। हालात तब और गंभीर हो गए जब उन्हें पता चला कि घर के बाहर दो अंजान लोग खड़े हैं, जो जाने का नाम नहीं ले रहे थे।
दरवाजा खोलने का दबाव
उर्फी ने इंटरकॉम के जरिए उन लोगों से बात कर उन्हें वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। उल्टा, वे दरवाजा खोलने का दबाव बनाने लगे। एक महिला के लिए, खासकर जब वह अकेली रह रही हो, यह स्थिति किसी बुरे सपने से कम नहीं थी।
पुलिस को बुलाना पड़ा
घबराहट और डर के बीच उर्फी ने पुलिस को फोन किया। पुलिस के पहुंचने के बाद भी दोनों व्यक्तियों का व्यवहार आक्रामक बना रहा। उर्फी के अनुसार, वे न सिर्फ उनसे बल्कि पुलिसकर्मियों से भी बदतमीजी करते रहे और खुद को निर्दोष बताते रहे। बाद में पता चला कि दोनों लोग उसी बिल्डिंग के निवासी थे।
थाने तक पहुंचा मामला
इस पूरी घटना से सदमे में आई उर्फी सुबह करीब 5 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचीं और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने सोशल मीडिया पर थाने से अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह उनके जीवन के सबसे डरावने अनुभवों में से एक है। साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ क्या ठोस कार्रवाई होती है।
बहन और फैंस का गुस्सा
उर्फी की बहन डॉली जावेद ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। सोशल मीडिया पर फैंस और कई सेलेब्स भी उर्फी के समर्थन में सामने आए हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


