गाली-गलौज बना हत्या की वजह, प्रेमशंकर हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद जनपद के थाना एका क्षेत्र में हुए प्रेमशंकर उर्फ छुटकू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के मुख्य आरोपी क्षेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। एसपी देहात अनुज चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर को नगला भारा गांव निवासी प्रेमशंकर की हत्या कर दी गई थी। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी क्षेत्रपाल, जो सुजायतपुर का रहने वाला है, ने स्वीकार किया कि प्रेमशंकर आए दिन शराब के नशे में लोगों से अभद्रता करता था। घटना वाले दिन भी उसने क्षेत्रपाल और उसके साथियों के साथ गाली-गलौज की थी।
इसी बात से गुस्साए क्षेत्रपाल ने अपने साथियों विजेंद्र और गजराज के साथ मिलकर प्रेमशंकर की बेरहमी से पिटाई की और बाद में मफलर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने सबूत मिटाने की नीयत से शव को गांव के पास खेतों में बने एक मंदिर की कोठरी में छिपा दिया।
कई दिनों बाद जब शव बरामद हुआ तो जानवरों द्वारा आंखों को नुकसान पहुंचाया जा चुका था। प्रभारी निरीक्षक संजुल कुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी क्षेत्रपाल को धारूपुल के पास नहर की पटरी से गिरफ्तार किया। पुलिस फरार चल रहे दोनों आरोपियों विजेंद्र सिंह और गजराज की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। एसपी देहात ने भरोसा जताया है कि जल्द ही दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


