9.9 C
Agra
Homeदेशघने कोहरे का कहर: दिल्ली एयरपोर्ट पर 129 उड़ानें रद्द, CAT-3 कैटेगरी...

घने कोहरे का कहर: दिल्ली एयरपोर्ट पर 129 उड़ानें रद्द, CAT-3 कैटेगरी में संचालन

घने कोहरे ने शनिवार को एक बार फिर उत्तर भारत की रफ्तार थाम दी। राजधानी दिल्ली में सुबह से ही दृश्यता बेहद कम रही, जिसका सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ा। कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उड़ानों का संचालन बाधित हुआ और करीब 129 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। इनमें घरेलू के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल रहीं।

यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि कोहरे और कम दृश्यता की वजह से उड़ानों में देरी संभव है, इसलिए यात्री अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क में रहें और फ्लाइट की स्थिति रियल टाइम में जांचते रहें।

CAT-3 कैटेगरी में हो रहा संचालन

कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर संचालन CAT-3 कैटेगरी के तहत किया जा रहा है। इसका मतलब है कि टेक-ऑफ और लैंडिंग के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। फ्लाइट ट्रैकिंग डाटा के अनुसार IndiGo, Air India, SpiceJet और Akasa Air की कई उड़ानें तय समय से देरी से चलीं।

सड़क यातायात और हवा की गुणवत्ता भी प्रभावित

हवाई सेवाओं के साथ-साथ सड़क परिवहन पर भी कोहरे का असर दिखा। कई इलाकों में दृश्यता 200 मीटर के आसपास दर्ज की गई, वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए पूरे दिन कम दृश्यता बने रहने की चेतावनी दी है।

डीजीसीए के सख्त निर्देश

लगातार उड़ान बाधाओं को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं कि वे देरी, रि-शेड्यूलिंग या डायवर्जन की जानकारी यात्रियों तक तुरंत पहुंचाएं। साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर भी सतर्क रहने को कहा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments