आगरा में लगातार बढ़ते जाम को लेकर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आगरा के पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि बिना ठोस यातायात योजना के शहर की कई मुख्य सड़कों पर एक साथ चल रहे निर्माण कार्य आम जनता के लिए मुसीबत बन गए हैं।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि अमर होटल से शमसाबाद रोड, माल रोड पर मेट्रो निर्माण, पुरानी मंडी–फतेहाबाद रोड और पुरानी मंडी से आगरा किला मार्ग तक एक साथ रास्ते बंद होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है। इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों, बुजुर्गों, महिलाओं और शहर में आने वाले पर्यटकों पर पड़ रहा है, जिन्हें घंटों जाम में फंसा रहना पड़ रहा है।
शब्बीर अब्बास ने चिंता जताई कि इन्हीं मार्गों से अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों तक पहुंचने वाली एंबुलेंसों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि जाम के कारण किसी मरीज की जान को खतरा होता है, तो यह प्रशासन की गंभीर विफलता मानी जाएगी।
उन्होंने सुझाव दिया कि बड़े निर्माण कार्यों को चरणबद्ध तरीके से कराया जाए और नए साल के बाद ही शुरू किया जाए। किसी भी सड़क को बंद करने से पहले वैकल्पिक मार्गों की स्पष्ट और प्रभावी व्यवस्था की जाए। साथ ही, अस्पतालों व आपात सेवाओं के लिए निर्बाध ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाए और जाम से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।


