9.9 C
Agra
Homeदुनियाबांग्लादेश में उबाल: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देशभर में...

बांग्लादेश में उबाल: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देशभर में हिंसक विरोध

कट्टरपंथी संगठन इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात तेजी से बिगड़ गए हैं। राजधानी ढाका से लेकर राजशाही और चट्टोग्राम तक व्यापक विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, जो कई जगह हिंसा में तब्दील हो गए। हजारों प्रदर्शनकारी शाहबाग और ढाका विश्वविद्यालय के आसपास सड़कों पर उतर आए। भीड़ ने सरकार पर हादी की सुरक्षा में नाकामी का आरोप लगाया और “हादी, हादी” के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान भारत विरोधी और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ नारे भी सुनाई दिए।

मीडिया और राजनीतिक दफ्तर बने निशाना

अशांति के बीच प्रदर्शनकारियों ने ढाका में प्रोथोम आलो और डेली स्टार के दफ्तरों में तोड़फोड़ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोथोम आलो कार्यालय के बाहर आगजनी भी की गई, जिससे कुछ पत्रकार अंदर फंस गए थे। राजशाही में अवामी लीग के एक स्थानीय कार्यालय को पहले आग के हवाले किया गया और बाद में बुलडोजर से गिरा दिया गया। चश्मदीदों के अनुसार, यह कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई।

विदेशों तक फैला असर

विरोध केवल राजधानी तक सीमित नहीं रहा। चट्टोग्राम में भारतीय सहायक उच्चायोग पर पत्थरबाजी की खबर सामने आई है। नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया कि हादी के हमलावर भारत भाग गए हैं और भारत से प्रत्यर्पण की मांग की। NCP नेता सरजिस आलम ने उग्र बयान देते हुए कहा कि जब तक हत्यारों को वापस नहीं लाया जाता, तब तक बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग को बंद किया जाना चाहिए।

हादी की मौत और सिंगापुर का बयान

शरीफ उस्मान हादी को पिछले सप्ताह ढाका के बिजोयनगर इलाके में प्रचार के दौरान गोली मारी गई थी। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद हादी को बचाया नहीं जा सका और बांग्लादेश उच्चायोग उनके शव को स्वदेश भेजने की व्यवस्था कर रहा है।

सरकार की अपील और कार्रवाई

हालात पर काबू पाने के लिए अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने देश को संबोधित किया। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यूनुस ने कहा कि सरकार दोषियों के प्रति कोई नरमी नहीं बरतेगी। साथ ही शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

जांच में प्रगति

बांग्लादेश पुलिस ने मुख्य संदिग्ध फैसल करीम मसूद के परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया है। सरकार ने हत्याकांड से जुड़ी जानकारी देने वाले को 50 लाख टका का इनाम देने की घोषणा भी की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments