9.9 C
Agra
Homeदेशघने कोहरे का कहर: दिल्ली एयरपोर्ट से 152 उड़ानें रद्द, यात्रियों को...

घने कोहरे का कहर: दिल्ली एयरपोर्ट से 152 उड़ानें रद्द, यात्रियों को भारी परेशानी

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट से अब तक 152 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, जबकि सैकड़ों फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। कम दृश्यता के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें और अतिरिक्त समय लेकर चलें। दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोहरे की वजह से ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “यात्री अपनी संबंधित एयरलाइंस के संपर्क में रहें, आधिकारिक प्लेटफॉर्म से अपडेट लेते रहें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें। यात्रियों की सहायता के लिए एयरपोर्ट पर विशेष टीमें तैनात हैं।”

6 घंटे की देरी के बाद रद्द हुई इंडिगो और स्पाइसजेट की उड़ानें

घने कोहरे का असर कई एयरलाइंस की उड़ानों पर पड़ा। शुक्रवार को स्पाइसजेट की दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट SG 8193 को खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया। एयरलाइन ने 18 दिसंबर की इस फ्लाइट के कैंसिल होने की पुष्टि करते हुए यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया और दूसरी फ्लाइट बुक करने का विकल्प देने की बात कही। हालांकि, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों का कहना है कि उनकी फ्लाइट रात 10 बजे निर्धारित थी, जिसे पहले 2 बजे तक टाल दिया गया। इसके बाद यात्रियों को सुबह 4 बजे तक विमान में बैठाए रखा गया और अंत में फ्लाइट रद्द कर दी गई। यात्रियों ने आरोप लगाया कि न तो वैकल्पिक फ्लाइट दी गई और न ही होटल या अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई। रिफंड को लेकर भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।

एयर इंडिया की चेतावनी: पूरे नेटवर्क पर पड़ सकता है असर

एयर इंडिया ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी कर बताया कि मौसम विभाग द्वारा दिल्ली और उत्तर, पूर्वी भारत में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है, जिससे उड़ानों के संचालन में बाधा आ सकती है। एयरलाइन ने कहा कि कोहरे का असर उसके पूरे उड़ान नेटवर्क पर देखने को मिल सकता है। एयर इंडिया ने यह भी बताया कि देरी और रद्दीकरण को कम करने के लिए पहले से कदम उठाए गए हैं। प्रभावित यात्रियों को बिना अतिरिक्त शुल्क के फ्लाइट बदलने या पूरा रिफंड लेने का विकल्प दिया जाएगा। साथ ही, ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की मदद के लिए उपलब्ध रहेगा।

इंडिगो ने भी जारी किया अलर्ट

इंडिगो एयरलाइंस ने भी शुक्रवार तड़के घने कोहरे को लेकर यात्रियों को सतर्क किया। एयरलाइन ने कहा कि सुबह के समय यात्रा करने वाले यात्रियों को देरी या समय में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। इंडिगो ने बताया कि वह लगातार मौसम पर नजर रखे हुए है और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ मिलकर हालात को संभालने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू हुआ कैटेगरी-III ऑपरेशन

दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि घने कोहरे के चलते कैटेगरी-III ऑपरेशन लागू कर दिया गया है। इस प्रणाली के तहत विमान बेहद कम दृश्यता में भी सुरक्षित लैंडिंग कर सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद उड़ानों में देरी और व्यवधान जारी हैं। गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार सुबह करीब 6 बजे विजिबिलिटी सिर्फ 100 मीटर रह गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान कम से कम 27 फ्लाइट रद्द हुईं और 500 से अधिक उड़ानों में देरी दर्ज की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments