मुंबई में शिल्पा शेट्टी से जुड़े रेस्टोरेंट पर इनकम टैक्स की छापेमारी

मुंबई में गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने फूड और बेवरेज सेक्टर से जुड़ी कई कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस कार्रवाई में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से जुड़ी एक कंपनी के कार्यालय भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टैक्स चोरी से जुड़े इनपुट मिलने के बाद विभाग ने बुधवार से मुंबई और आसपास के इलाकों में करीब 20 से 24 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया है। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दायरे में शिल्पा शेट्टी और कुछ अन्य लोगों के स्वामित्व वाले एक रेस्टोरेंट के ऑफिस आए हैं। हालांकि, अधिकारियों ने साफ किया कि अभिनेत्री के मुंबई स्थित निजी आवास पर कोई छापा नहीं मारा गया है।
60 करोड़ की धोखाधड़ी केस से नहीं है संबंध
इनकम टैक्स अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह जांच महाराष्ट्र पुलिस द्वारा शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज कथित 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ी एफआईआर से पूरी तरह अलग है। इसके अलावा, बेंगलुरु पुलिस द्वारा एक रेस्टोरेंट पर तय समय के बाद संचालन के आरोप में दर्ज मामले से भी इस कार्रवाई का कोई संबंध नहीं है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु स्थित जिस रेस्टोरेंट पर कार्रवाई हुई थी, उसमें शिल्पा शेट्टी की सह-स्वामित्व हिस्सेदारी है, हालांकि उसकी रोजमर्रा की गतिविधियों में उनकी भूमिका नहीं है।
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की सफाई
धोखाधड़ी मामले को लेकर हाल ही में राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी थी। उन्होंने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं और उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उनका नाम इस मामले में गलत तरीके से जोड़ा गया है और संबंधित कंपनी में उनकी भूमिका केवल सीमित और गैर-ऑपरेशनल रही है।


