‘द राजा साहब’ के गाने लॉन्च पर अफरा-तफरी, मुश्किल में पड़ीं निधि अग्रवाल
हैदराबाद में बुधवार को आयोजित फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाने के लॉन्च इवेंट में साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री निधि अग्रवाल को एक बेहद असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम के दौरान अचानक बढ़ी भीड़ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया, जिससे वह बुरी तरह फंस गईं। हालात इतने बिगड़ गए कि निधि को अपनी सुरक्षा को लेकर संघर्ष करना पड़ा और किसी तरह वह कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलकर अपनी कार तक पहुंच सकीं। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह भारी भीड़ के बीच निधि को चलना तक मुश्किल हो रहा है। चेहरे पर घबराहट और बेचैनी साफ झलक रही थी, जबकि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नाकाम नजर आई।
गाने के लॉन्च में हुई घटना
निधि अग्रवाल अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाने ‘सहना सहना’ के लॉन्च के लिए हैदराबाद पहुंची थीं। लेकिन खुशी के इस मौके पर अव्यवस्थित भीड़ ने माहौल को डरावना बना दिया। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
एक यूजर ने X पर लिखा, “यह फैनडम नहीं बल्कि अराजकता है। किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं होता। सेलिब्रिटी भी इंसान होते हैं, सार्वजनिक संपत्ति नहीं।”
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “इसी वजह से लोग भीड़ से नफरत करने लगते हैं।”
करियर और आने वाली फिल्म
निधि अग्रवाल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2017 में टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से की थी। इसके बाद वह ‘सव्यासाची’, ‘मिस्टर मजनू’, ‘हरि हारा वीरा मल्लु’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब वह प्रभास के साथ फिल्म ‘द राजा साहब’ में दिखाई देंगी, जो 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म का निर्देशन मारुति दासारी ने किया है। फिल्म का संगीत एस. थमन ने दिया है और छायांकन कार्तिक पलानी ने संभाला है। इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले कृति प्रसाद और टी.जी. विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है।


