12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद में किराया मांगना पड़ा भारी, किरायेदारों ने मकान मालकिन की बेरहमी...

गाजियाबाद में किराया मांगना पड़ा भारी, किरायेदारों ने मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या

राजनगर एक्सटेंशन हत्याकांड: किरायेदार दंपति हिरासत में, महिला का शव सूटकेस से बरामद

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां Aura Chimera (ओरा सुमेरा) सोसायटी में किराया लेने पहुंची एक मकान मालकिन की उसके ही किरायेदारों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपा दिया गया।

किराया वसूली के लिए गई थीं फ्लैट पर
मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है, जो 17 दिसंबर को अपने दूसरे फ्लैट पर किराया लेने गई थीं। बताया जा रहा है कि संबंधित किरायेदार पिछले 5–6 महीनों से किराया नहीं दे रहे थे। देर रात तक दीपशिखा के घर न लौटने पर परिजनों और परिचितों को चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू की गई।

CCTV से खुला राज
सोसायटी के CCTV फुटेज में दीपशिखा शाम के समय फ्लैट की ओर जाती हुई दिखीं, लेकिन वापस लौटते हुए नहीं दिखीं। इससे संदेह गहराया और लोगों ने किरायेदारों के फ्लैट पर पहुंचकर पूछताछ की। इसी दौरान आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सोसाइटी के लोगों ने उन्हें रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।

मेड को हुआ शक, शव बरामद
ACP उपासना पाण्डेय के अनुसार, 17 दिसंबर की रात करीब 11:15 बजे थाना नंदग्राम को हत्या की सूचना मिली। जांच में सामने आया कि दीपशिखा जब देर रात तक घर नहीं लौटीं तो उनकी मेड को शक हुआ। वह संबंधित फ्लैट पर पहुंची, जहां तलाशी के दौरान एक लाल सूटकेस में दीपशिखा का शव बरामद हुआ।

आरोपी हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने किरायेदार दंपति—अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता—को हिरासत में ले लिया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments