फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शामिल अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी का भारत दौरा यादों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। मेसी का बहुचर्चित ‘GOAT टूर’ 13 दिसंबर को कोलकाता से शुरू हुआ और 16 दिसंबर को वंतारा में संपन्न हुआ। इस चार दिवसीय दौरे के दौरान कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में फुटबॉल के दीवानों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कोलकाता के ऐतिहासिक सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस जुटे। भारी भीड़ और अव्यवस्था के बावजूद भारतीय दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। मेसी के लिए यह दौरा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय फैंस के अटूट प्यार का अनुभव बन गया।
सोशल मीडिया पर झलका भारत के लिए प्यार
भारत से विदा लेने के बाद मेसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट साझा करते हुए भारतीय प्रशंसकों का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “नमस्ते इंडिया! दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में बिताया समय शानदार रहा। बेहतरीन स्वागत, जबरदस्त मेहमाननवाजी और ढेर सारा प्यार मिला।” मेसी ने यह भी उम्मीद जताई कि भारत में फुटबॉल का भविष्य बेहद उज्ज्वल है। उनकी यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के दिलों को छू गई।
वीडियो संदेश में जताया आभार
मेसी ने एक वीडियो संदेश भी साझा किया, जिसमें उनके साथ इंटर मियामी के साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी नजर आए। वीडियो में मेसी ने कहा कि भारत आना उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में हमें जो प्यार मिला, उसके लिए हम भारत के आभारी हैं। यह हमारे लिए वाकई खास अनुभव था।”
दोबारा भारत लौटने का वादा
मेसी ने इस छोटे लेकिन खास दौरे को यादगार बताते हुए कहा कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि भारतीय फैंस का प्यार जबरदस्त होगा, लेकिन इसे महसूस करना बिल्कुल अलग अनुभव रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में वे दोबारा भारत आएंगे और शायद यहां एक मैच भी खेलेंगे। मेसी का यह दौरा न केवल उनके चाहने वालों के लिए खास रहा, बल्कि भारत में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता और संभावनाओं को भी नई उड़ान दे गया।


