पीछे से टक्कर के बाद पिकअप में लगी आग, तीन शव सीट से चिपके मिले
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। रैणी थाना क्षेत्र में करीब रात एक बजे एक पिकअप वाहन में भीषण आग लग गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिकअप का चालक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिकअप को ड्राइवर साइड से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगते ही वाहन में आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि पिकअप में बैठे लोग बाहर निकल ही नहीं पाए। तीनों मृतकों के शव सीटों से चिपके हुए मिले।
रैणी थाने के एएसआई मोहम्मद आमीन ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहित (बहादुरगढ़, हरियाणा), दीपेंद्र और पदम (दोनों निवासी सागर, मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे में घायल चालक हन्नी, निवासी झज्जर (हरियाणा) है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आग की भयावहता देखकर एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी मच गई। कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक राहत कार्य शुरू किया गया, तब तक पिकअप पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। एक्सप्रेस-वे पर आग बुझाने के लिए पानी या अन्य संसाधन न होने के कारण लोग चाहकर भी मदद नहीं कर सके।
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों और आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि टक्कर मारने वाला वाहन कौन सा था। पुलिस ने बताया कि पिकअप का पंजीकरण झज्जर (हरियाणा) का है। शवों को रैणी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।


