12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशशामली में दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड, पति ने ही ली...

शामली में दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड, पति ने ही ली पत्नी और दो बेटियों की जान

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव गढ़ी दौलत में पिछले पांच दिनों से लापता महिला और उसकी दो मासूम बेटियों का रहस्य आखिरकार खौफनाक सच्चाई में बदल गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि महिला के पति फारुख ने ही की थी।

मौके पर मौजूद ग्रामीण ।

आंगन में दफन मिले शव, आरोपी ने किया जुर्म कबूल

पुलिस पूछताछ के दौरान गांव गंगेरू निवासी फारुख ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी ताहिरा और बड़ी बेटी आफरीन को गोली मार दी, जबकि छोटी बेटी सहरीन की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने तीनों के शवों को घर के आंगन में शौचालय के लिए पहले से खोदे गए गड्ढे में दफना दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आंगन की खुदाई कराई, जहां से तीनों शव बरामद किए गए।

पिता की शिकायत से खुला मामला

फारुख की पत्नी और बेटियों के अचानक लापता होने पर उसके पिता दाउद ने पुलिस को सूचना दी थी। शुरूआती पूछताछ में फारुख के बयान लगातार बदलते रहे, जिससे पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछने पर उसने पूरे हत्याकांड की सच्चाई उगल दी।

‘इज्जत’ के नाम पर हत्या की खौफनाक दलील

एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, आरोपी ने बताया कि करीब एक माह पहले पत्नी से खर्च को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के बाद ताहिरा बिना बुर्का पहने अपने मायके मुजफ्फरनगर के नारा गांव चली गई थी। फारुख का कहना है कि उसने शादी के बाद से पत्नी को हमेशा पर्दे में रखा था और उसके बिना बुर्का बाहर जाने से उसकी बदनामी हुई। इसी बात से नाराज होकर उसने पत्नी की हत्या कर दी और फिर दोनों बेटियों को भी मार डाला।

गांव में तनाव, भीड़ ने आरोपी को पीटने की कोशिश की

जैसे ही पुलिस आरोपी को देर रात हिरासत में लेकर थाने ले जाने लगी, मृतका के मायके पक्ष और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पुलिस से छुड़ाने और पीटने का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

मृतका के पिता ने की सख्त सजा की मांग

मृतका के पिता अमीर ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। उनका कहना है कि यह अपराध अकेले फारुख के बस का नहीं है, इसमें अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की गहन जांच जारी है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में दहशत और गुस्से का माहौल बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments