रविवार को बागपत-मेरठ हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पुलिस विभाग के एक कांस्टेबल सहित दो लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गया, जिससे कार सीधे हिंडन नदी में जा गिरी।
नदी में गिरी कार, मचा हड़कंप
कार के नदी में गिरते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद नदी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
हेड कांस्टेबल समेत दो की मौके पर मौत
हादसे में बुलंदशहर निवासी हेड कांस्टेबल राहुल और बसोद गांव के रहने वाले अजरू उर्फ अजरुद्दीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार एक अन्य कांस्टेबल और दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
विवेचना से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी मेरठ के जानी क्षेत्र में विवेचना पूरी कर अपने थाने वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।


