हरियाणा सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को उनके पद से हटा दिया है। यह फैसला आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या से जुड़े विवाद के बाद लिया गया है, जिसके चलते कपूर को करीब दो महीने पहले अवकाश पर भेजा गया था।
ओपी सिंह को सौंपी गई कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी
सरकार के आदेशानुसार, शत्रुजीत कपूर की अनुपस्थिति में राज्य पुलिस की कमान संभाल रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह को अब अगले आदेश तक कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। यह निर्णय रविवार को आधिकारिक रूप से लागू किया गया।
31 दिसंबर को रिटायर होंगे ओपी सिंह
ओपी सिंह 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वे 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार जल्द ही नए स्थायी डीजीपी की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों की सूची संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेज सकती है।
कपूर को सौंपी गई वैकल्पिक जिम्मेदारी
हालांकि डीजीपी पद से हटाए जाने के बावजूद शत्रुजीत कपूर को पूरी तरह जिम्मेदारी से मुक्त नहीं किया गया है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी कपूर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के चेयरमैन के रूप में अपना कार्य जारी रखेंगे। उल्लेखनीय है कि इंजीनियरिंग स्नातक कपूर को अगस्त 2023 में हरियाणा का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।


